पेट पर जमा चर्बी यूं तो आपके लिए सेहत से जुड़ी कई समस्याओं की वजह है लेकिन हाल में हुए शोध में इसका एक फायदा भी खोजा गया है।
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित शोध की मानें तो जिन पुरुषों के पेट पर अधिक चर्बी होती है, उनमें सेक्स से संबंधित स्टैमिना अधिक होता है।
तुर्की की आर्काइस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययनमें दावा किया है कि बड़ी तोंद वाले पुरुषों की सेक्स लाइफ बेहतर होती है।
शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के आधार पर यह दावा किया है कि पेट के आसपास जमा फैट्स का मतलब यह भी है कि पुरुष के अंदर सेक्स हार्मोन एस्ट्राडियोल की अधिकता है।
एस्ट्राडियोल एक फीमेल सेक्स हार्मोन है जो पुरुषों में ऑर्गेज्म की प्रक्रिया को नियंत्रण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
शोधकर्ताओं ने करीब 200 पुरुषों पर अध्ययन के आधार पर यह दावा किया है।
शोधकर्ताओं ने पुरुषों के बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) और उनकी सेक्सउल परफॉर्मेंस का अध्ययन किया।
शोध के दौरान उन्होंने पाया कि ओवरवेट और अधिक बीएमआई पुरुष सामान्यतः सेक्स की प्रक्रिया में इजाकुलेट होने में 7.3 मिनट तक का समय लेते हैं।
वहीं फिट और बिना तोंद वाले पुरुष इस प्रक्रिया में औसतन दो मिनट का समय ही लेते हैं और ऐसे पुरुषों की प्रीमैच्योर इजैक्युलेशन की समस्या से परेशान होने की आशंका अधिक होती है।